भागलपुर, मई 15 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता कुमैठा पंचायत स्थित आशा जीविका महिला ग्राम संगठन श्यामपुर और विश्वास जीविका महिला ग्राम संगठन कुमैठा में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ अंजनी कुमार सिंह आजीविका विशेषज्ञ, रवि भूषण ठाकुर प्रोक्योरमेंट मैनेजर एवं राहुल रावत सामुदायिक समन्वयक ने किया। आयोजन में शामिल महिलाओं को विडियो फिल्म के माध्यम से सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया जा रहा है। साथ ही खुले संवाद कार्यक्रम में अपनी मन की आकांक्षाओं को सरकार से साझा कर रही हैं। लोगों की आकांक्षाओं की ऑनलाइन प्रविष्टि की जा रही है। जिसके आधार पर सरकार इसके समाधान के लिए अपनी नीतियों में इसका समावेशन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...