प्रयागराज, जुलाई 30 -- -महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर विद्यालय में 2025-2026 शैक्षिक सत्र के लिए निर्वाचित छात्र परिषद के पदाधिकारियों का अलंकरण एवं शपथ दिवस समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य अल्पना डे ने पदाधिकारियों को सैश व बैच से अलंकृत किया। कुमार स्कंद रॉय को हेड ब्वॉय, तुहिना चौबे हेड गर्ल, एसोसिएट हेड ब्वॉय व हेड गर्ल क्रमश: निलय शुक्ला व अन्वेशा साहू, हेड प्रिफेक्ट अक्षय जायसवाल व अनन्या श्रीवास्तव, एसोसिएट हेड प्रिफेक्ट वास्तव मिश्रा व अदिति श्रीवास्तव, एक्टिविटी कैप्टन सृष्टि तिवारी एवं अमन सिंह, स्पोर्ट्स कैप्टन कौस्तुभ डे व अनुष्का सिंह तथा वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन की जिम्मेदारी श्रुति यादव और सिद्धांत राय को मिली। शारीरिक शिक्षा व खेल प्रमुख अरुणेश कुमार सिंह ने स्पोर्ट्स विभाग के पदाधिकारी कैप्टन कौस्तुभ डे, अनुष्का ...