बिहारशरीफ, जनवरी 16 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। बड़ी पहाड़ी हिरण्य पर्वत पर गुरुवार को अतिपिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा और फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधियों ने केक काटकर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कुमारी मायावती का 70वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। लोगों ने इस अवसर पर चुड़ा तिलकुट का भोज किया। मौके पर अल्पसंख्यक संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदेव चौधरी, जिला महासचिव उमेश पंडित, जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र शर्मा, फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद, जिला सचिव मो. सादिक अजहर, मिथिलेश वर्मा, अवधेश कुमार, दिलीप चौहान, रामप्रीत चौहान, कामेश्वर शर्मा, चंदन कुमार, संदीप कुमार, श्रवण कुमार, अशोक कुमार बिंद व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...