बगहा, मार्च 13 -- बेतिया। पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने सदन में शुक्रवार को कुमारबाग स्टील प्लांट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने बेतिया के कुमारबाग में स्टील प्लांट लगाया। यहां 20 हजार टन स्टील शीट व 50 हजार टन पाइप उत्पादन का लक्ष्य था। लेकिन यहां छह सौ टन पाइप का उत्पादन हुआ है। सेल इसमें तर्क यह देता है कि 137 लोगों को नौकरी दी गई, इसमें तकनीकी लोग कम थे। यूपीए के समय सेल ने गलत बहाली की। तब भी टीएमटी सरिया के लिए 50 एकड़ जमीन सेल ने लिया है। स्टील प्लांट और सरिया प्लांट सेल चालू करे। 137 लोगों का उचित जगह पर समायोजन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...