धनबाद, जुलाई 14 -- चिरकुंडा। कुमारधुबी स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर निवासी अनकल हलधर नामक टिकट दलाल को आरपीएफ ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दलाल की सक्रियता के कारण आम लोगों को तत्काल टिकट नहीं मिल पाता है। लोग तत्काल टिकट का कागज में अपना नाम व नंबर लिखकर काउंटर के बाहर टांग देते हैं। लेकिन टंगे हुए लिस्ट को टिकट दलाल फाड़ कर फेंक देते हैं और अपना लिस्ट बनाकर टांग देते हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर हवा सिंह जाखड़ ने कहा कि तत्काल टिकट में नियम के अनुसार जो भी काउंटर पर लाइन में पहले रहेगें। उनको तत्काल टिकट मिलेगा। आरपीएफ ने स्टेशन के तत्काल टिकट काउंटर पर गलत ढंग से टिकट कटा रहे अनकन हलधर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...