धनबाद, जुलाई 4 -- चिरकुंडा। चिरकुंडा थाना क्षेत्र के ईसीएल के कुमारधुबी कोलियरी के बंद पीट नंबर दो में बुधवार की रात करीब 70 फीट केबल चोरी हो गई। जिससे कोलियरी की आधी आबादी अंधेरे में डूब गई है। गुरुवार को पूरे कॉलोनी क्षेत्र में जलापूर्ति ठप रहा। लगातार केबल कटने से लोग परेशान हैं। एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी घटना है। चिरकुंडा पुलिस द्वारा केबल चोरों को पड़कर भेजे जाने के बाद कुछ दिनों तक चोरी की घटना पर रोक लग गई थी। इधर कुछ दिनों से केबल चोर फिर से सक्रिय हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...