चाईबासा, नवम्बर 16 -- चाईबासा। बाइक से गिरने से बड़ा जामबनी गांव निवासी 18 वर्षीय युवराज सिंकू की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रात में मृतक बाइक से किसी जगह जा रहा था। रास्ते में कुमारडुंगी के कयोंटमा जंगल के पास बाइक समेत गिर पड़ा। इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। शनिवार को सुबह परिजनों को घटना की सूचना कुमारडुंगी थाना पुलिस के द्वारा दी गई। पुलिस ने शव को घटनास्थल से उठाकर शनिवार को दोपहर बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...