अररिया, सितम्बर 16 -- कुमारखंड। प्रखंड के नये मनरेगा पीओ के रूप में अभिषेक आनंद ने मंगलवार को मनरेगा भवन पहुंच कर विधिवत अपना योगदान लिया। उन्होंने प्रभारी पीओ बीडीओ प्रियदर्शी राजेश पायरट से प्रभार ग्रहण किया। मालूम हो कि पीओ मनरेगा भोला दास का सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर स्थानांतरण हो जाने के बाद यहां पर बीडीओ प्रभार में थे। विभाग के निर्देश पर डीएम व डीडीसी द्वारा मधेपुरा पीओ अभिषेक आनंद को कुमारखंड प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। मौके पर नवपदस्थापित पीओ ने कहा कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा को सरजमीं पर पहुंचाने और सही लोगों तक लाभ पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। मौके पर जेई मुकेश कुमार मुकुंद, जेई किशन पंडित, पीटीए आशीष कुमार सिंह, शैलेश कुमार, आशीष कुमार, अकाउंटेंट मरगुब आलम, रवि कुमार, निखिलेश कुमार, आशुतोष कु...