हल्द्वानी, अप्रैल 18 -- हल्द्वानी संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की नैनीताल जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुई। बैठक में जिलेभर के शिक्षकों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर एक मई को नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर प्रस्तावित पुरानी पेंशन बहाली रैली को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया। एनएमओपीएस की जिलाध्यक्ष मीनाक्षी कीर्ति ने कहा कि यह आंदोलन कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा से जुड़ा है, जिसमें सभी को मिलकर भागीदारी निभानी होगी। कहा कि रैली के लिए एक हजार कर्मचारी दिल्ली जाएंगे। बैठक में कर्मचारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मिलकर आवाज उठानी होगी। जिला मंत्री मदन सिंह बर्तवाल ने जिले के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी साथियों से एक मई को दिल्ली पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि यह मौक...