हल्द्वानी, अप्रैल 13 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। नैनीताल रोड स्थित बैंक्वेट हॉल में रविवार को कुमाऊं क्षेत्र के सिग्नल कोर के पूर्व सैनिकों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें कुमाऊं मंडल के पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर कुमाऊं सिग्नल्स वेटरन्स मंच का गठन किया गया। कर्नल जगत सिंह जंतवाल (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने सिग्नल्स कोर के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए कहा कि यह मंच पूर्व सैनिकों को एकजुट कर उनके हितों की रक्षा करेगा। कुमाऊं में करीब 6,000 पूर्व सैनिक अपने परिवारों के साथ रहते हैं। यह संगठन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए काम करेगा। इस दौरान पूर्व सैनिकों के लिए साझा मंच का निर्माण, जिला-स्तरीय समन्वयकों और कोर टीम का गठन, सहायता प्रकोष्ठ की स्थापना एवं सदस्यता नियमों का निर्धारण,...