हल्द्वानी, जुलाई 30 -- हल्द्वानी, संवाददाता कुमाऊं में आज मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इसमें कुमाऊं के तीन जिले नैनीताल, चम्पावत व बागेश्वर शामिल है। इन जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने का पूर्वानुमान है। बुधवार को हल्द्वानी में सुबह से मौसम में साफ रहा, लेकिन उमस का सिलसिला जारी था। दोपहर बाद आसमान में बादल छाने लगे। शाम साढ़े पांच बजे कुछ देर की शहर में लोगों को उमस से राहत मिल गई। इस दौरान हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि विभाग ने 31 जुलाई को नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर जिले में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस जिलों को आकाशीय बिजली के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

हिंदी हि...