हल्द्वानी, अगस्त 4 -- हल्द्वानी, संवाददाता हल्द्वानी में बारिश का दौर सोमवार को भी रुक-रुककर जारी रहा। आसमान में सुबह से ही काले बादल छाए रहे। दोपहर बाद झमाझम बारिश शुरू हुई। शहर में कुल 162 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। मंगलवार को भी बारिश को लेकर कुमाऊं के चार जिलों नैनीताल, चम्पावत, यूएस नगर व बागेश्वर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हल्द्वानी में सोमवार को भी जगह-जगह जलभराव हो गया। नवाबी रोड, हीरानगर, पीलीकोठी, कुसुमखेड़ा समेत मुख्य बाजार में पानी भर गया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि नैनीताल, चम्पावत, यूएस नगर व बागेश्वर जिले में पांच अगस्त यानि मंगलवार को मध्यम से भारी वर्षा ...