हल्द्वानी, दिसम्बर 19 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हवा साफ है या प्रदूषित, इसे मापने की कोई व्यवस्था ही नहीं है। पहाड़ ही नहीं, हल्द्वानी समेत कई प्रमुख शहरों में भी नियमित एक्यूआई मापने का सिस्टम नहीं है। कुमाऊं में सिर्फ ऊधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर और काशीपुर में प्रदूषण की निगरानी हो रही है। स्थिति तो यह है कि पर्वतीय जिलों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दफ्तर तक नहीं हैं। जबकि वैज्ञानिक चेतावनी दे चुके हैं कि मैदानी क्षेत्रों के साथ प्रदूषण पर्वतीय क्षेत्रों को भी प्रभावित कर रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इस वक्त प्रदूषण को लेकर देशभर में सुर्खियों में है। वहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) चार सौ के पार पहुंच रहा है। उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है। देहरादून, काशीपुर समेत कई शहर प्रदूषण से जूझ रहे हैं। इसी ब...