नैनीताल, नवम्बर 6 -- नैनीताल। फ्लैट्स मैदान मल्लीताल में नगर पालिका मनोरंजन क्लब की ओर से आयोजित प्रथम कुमाऊं कप फुटबॉल प्रतियोगिता जारी है| प्रतियोगिता के चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में किलर्स फुटबॉल क्लब ने न्यू चैलेंजर को 2-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 8 नवंबर को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दर्जाधारी शांति मेहरा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएं दी। देवेंद्र बोरा, अयूब खान व पवन ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस दौरान सभासद गजाला कमाल, भगवत रावत, काजल आर्य, रमेश प्रसाद, मोहन चिलवाल, अनिल कटियार, गोपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...