हल्द्वानी, जुलाई 21 -- हल्द्वानी। सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा। इसमें अर्धसैनिक समिति अध्यक्ष विष्णु दत्त उपाध्याय ने नैनीताल जिले में अर्धसैनिक बलों के लिए कार्यालय और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। वहीं एनजीओ प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शशि सिंह ने गौलापार स्थित विरासत वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों की समस्याओं को आयुक्त के समक्ष रखा। ज्ञापन देने वालों में मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा, संगठन मंत्री विनोद पाठक, बलबीर, प्रशांत, लोकमणि, उमेश पाठक, आनंद लटवाल, पूजा रावत, दया, मीनाक्षी, आरसी लोहनी, कैलाश पंत, पूरण पंत, बशन सिंह, नरेश पाठक आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...