टिहरी, मई 26 -- जनपद की जाखणीधार तहसील के ग्राम सभा सांदणा कोट के कुमाईं गांव नामे तोक में विद्युतीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीएम मयूर दीक्षित को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया है कि विद्युतीकरण के अभाव में इस तोक के लगभग 28 परिवार अंधेरे में जीवन गुजारने को मजबूर हैं। ग्रामीणों में गोविंद सिंह, विजय सिंह, मोहित चंद आदि ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि कुमाईं गांव नामे तोक में आज तक विद्युत विभाग ने लाइन ही नहीं बिछाई है। जिससे यहां पर रहने वाले लगभग 28 परिवार 21वीं सदी में अंधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। जिससे रात्रि में यहां पर अंधेरा छा जाने से जंगली जानवरों का भय बना रहता है। अंधेरा होते ही ग्रामीण उजाले के अभाव में न तो अपने पशुओं की देखभाल कर पाते हैं, नहीं कोई अन्य कार्य कर पाते हैं। जबकि गांव निकटस्थ एक किम...