चमोली, जून 11 -- देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी बुधवार को बदरीनाथ के निकट बामणी गांव स्थित उर्वसी मंदिर में पहुंचे। स्थानीय ग्रामीणों ने कुबेर महाराज का भव्य स्वागत ढोल दमाऊं और फूलों से किया। कुबेर महाराज ने अपने भक्तों की कुशल क्षेम जाना। परंपरानुसार हर वर्ष की भांति ज्येष्ठ माह में श्री कुबेर जी बामणी गांव की कुशल क्षेम जानने के लिए पहुंचते हैं। श्री कुबेर देवरा समिति तथा जय मां नंदा देवी समिति द्वारा जेठ पुजाई अनुष्ठान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बामणी गाँव में स्थित उर्वशी मंदिर में कुबेर महाराज के अभिनन्दन और जेठ पुजाई पूजा-अर्चना और विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।भोग के पश्चात प्रसाद वितरण किया। बुधवार अपराह्नन श्री कुबेर महाराज बदरीनाथ मंदिर से पवित्र डोली में विराजमान होकर शोभायात्रा के साथ बामणी गांव और उर्वशी मंदिर पहुंचे...