श्रावस्ती, नवम्बर 28 -- श्रावस्ती। जमुनहा ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को जिला प्रशासन व प्रोग्रेसिव फाउंडेशन की ओर से एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छह माह से कम उम्र के बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा, एएनएम तथा आशा संगिनी को विशेषज्ञों ने कुपोषण के शुरुआती लक्षण, शिशु आहार प्रबंधन, जन्म के बाद पहले छह माह तक शिशु को केवल स्तनपान कराने के महत्व तथा गंभीर कुपोषण की स्थिति में चिकित्सा प्रबंधन की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...