बदायूं, जुलाई 3 -- संभव अभियान 5.0 के तहत जुलाई, अगस्त एवं सितंबर महीने में क्रियान्वयन एवं आयोजन होगा। इस वर्ष अभियान की थीम 06 माह से कम आयु के शिशुओं में कुपोषण की रोकथाम एवं प्रबंधन है। यह अभियान बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के समन्वित प्रयासों से आयोजित किया जाना है। गत वर्ष संभव अभियान 4.0 के तहत 81 प्रतिशत बच्चों की रिकवरी प्राप्त हुई जो अच्छा परिणाम है। इसीलिए अभियान फिर चलाया जायेगा। बुधवार को विकास भवन स्थित अपने कार्यालय में सीडीओ केशव कुमार ने संभव अभियान सफल आयोजन को लेकर बैठक की। जिसमें सीडीओ ने बाल विकास विभाग एवं चिकित्सा विभाग व अन्य सभी संबधितों को अभियान के कुशल व सफल आयोजन को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिले के ऐसे बच्चे जो गंभीर रूप से कुपोषित और शेष चिह्पित होने वाले बच्चों को इस तीन माह...