बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- बुलंदशहर। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह एक से सात सितंबर तक मनाया जाएगा। इसी के तहत सोमवार कोआरएचटीसी (रूरल हेल्थ ट्रेनिंग सेंटर) शिकारपुर में पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ओपीडी में आने वाले लाभार्थियों के साथ-साथ आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर मुकेश कुमार ने पोषण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संतुलित आहार बच्चों की वृद्धि एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। कल्याण सिंह राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय बुलंदशहर के मेडिकल इंटर्न्स डॉ. मोहम्मद काशिफ, डॉ. वजाहत रजा, डॉ. मोहम्मद अजम, समेत इंटर्न्स ने पोषण पिरामिड, आयरन युक्त आहार, एनीमिया से बचाव, स्तनपान की भूमिका एवं किशोर स्वास्थ्य पर जनसमूह को जागरूक किया। कार्यक्रम के...