कोडरमा, जून 19 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल सभागार कक्ष में बुधवार को समर-सी मैम कार्यक्रम के तहत कुपोषण एवं एनीमिया को नियंत्रित करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। विशेष रूप से बच्चों और महिलाओं में कुपोषण और एनीमिया की समस्या पर चर्चा करते हुए इसे नियंत्रित करने के लिए चलाए जा रहे पूरक पोषण कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त भारत अभियान एवं पोषण अभियान (मैम कार्यक्रम) की विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से आयरन, फोलिक एसिड एवं विटामिन बी-12 जैसे सूक्ष्म पोषक तत्वों की खुराक दी जा रही है। कमजोर एवं कुपोषित बच्चों की पहचान, वर्गीकरण, सामुदायिक स्तर पर देखभाल तथा अति गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण उपचार केंद्र में रेफर करने की प्रक्रिया पर भी विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर एएनएम, सेविका, ...