चतरा, मई 29 -- कुन्दा, प्रतिनिधि। कुन्दा से नवादा और चाया से पिंजा सड़क निर्माण कार्य लापरवाही के भेंट चढ़ता जा रहा है। पिछले एक साल से बंद है। इसके कारण सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नही हो सका है। सड़क निर्माण कार्य लगभग तीन करोड़ रुपए की लागत से कराई जा रही है। यह कार्य नीलम कंस्ट्रक्शन संतोष कुमार सिंह के द्वारा किया जा रहा है। और इस सड़क की ठेकेदार गणेश साहू और संतोष सिंह है, जो एक साल से सड़क का निर्माण कार्य बंद कर चला गया हैं। जिससे आने जाने वाले बड़े-छोटे वाहन के साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे वाहन चालकों को हो रही है। बड़े वाहनों के साइड देने के कारण सड़क दुर्घटना हो जा रही है। वहीं कुन्दा पंचायत के पूर्व मुखिया निरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि इस सड़क के ठिकेदार के द्वारा सुस्त कार्य करने से लोग प...