चतरा, मई 28 -- कुन्दा, प्रतिनिधि। कुन्दा प्रखण्ड के कुन्दा गांव के टिकुलिया टोला निवासी दिनेश भारती की मौत आज सुबह छ: बजे ब्रेन हेमरेज से हो गई हैं। मृतक के पुत्र ने बताया कि पिताजी को दो माह पूर्व सीढ़ी से उतरने के दौरान पैर फिसल गया और गिर गए। गिरने के बाद सर में गम्भीर चोट आई और सिर फट गया। इलाज के बाद चिकित्सको ने छुट्टी दे दिए। कुछ दिनों तक ठीक रहे और मंगलवार सुबह तीन बजे मिर्गी आई और मौत हो गई। अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री को छोड़ चले गए। यह व्यक्ति काफी शांत सुशील स्वभाव के थे। इनकी मौत होने से गांव में मातम छा गया हैं। शव को दिल्ली से कुन्दा लाई जा रही हैं। अंतिम संस्कार कुन्दा में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...