मुरादाबाद, जुलाई 4 -- आठ मोहर्रम को हजरत अब्बास की शहादत के ग़म में अलम मुबारक का जुलूस निकला । जुलूस में छोटे- छोटे बच्चे हाथों ने कुजे लिए हुए हाय अब्बास हाय प्यास की सदाए बुलंद कर रहे थे, जिससे महौल गमगीन हो गया । नगर में शिया समुदाय के इमामबाडो ओर आजाखानो में शुक्रवार की सुबह से ही मजलिसों का सिलसिला शुरू हो गया। महबूब हुसैन रिजवी के आजाखाने पर मजलिस में कमर अब्बास काजमी ने मर्सिया पढ़ा और मजलिस को काशिफ अब्बास काजमी ने ख़िताब करते हुए कहां कि नवासे रसूल हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों ने इस्लाम और इंसानियत को बचाने के लिए कुर्बानी पेश की तथा उन्होंने हजरत अब्बास अलमदार की शहादत को बयां किया तो आजादारों की आंखें नम हो गई नम आंखों के बीच है। हाय अब्बास हाय अब्बास की सदाओं के साथ हजरत अब्बास अलमदार का शबीहे आलम मुबारक शबीहे ताबूत व जुला...