सुपौल, मई 14 -- कुनौली। कुनौली बाजार में सरकारी बस स्टैंड नहीं रहने के कारण यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रह हैं। कुनौली बाजार से दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पटना सहित अन्य शहरों के लिए प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक बसें जाती और आती हैं। लेकिन सरकारी बस स्टैंड नही होने के कारण जहां सरकार को राजस्व की क्षति हो रही हैं वहीं यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। पहले कुनौली बाजार से बस का संचालन हो रहा था, लेकिन एक महीने से बस का संचालन नर्मिली से कुनौली बॉर्डर के एसएसबी 50 मीटर की दूरी पर सड़क पर ही बस स्टैंड बना हुआ हैं, जिससे लोगों को परेशानी हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...