हमीरपुर, जनवरी 20 -- बिवांर, संवाददाता। वनरोज जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया था। जिसको संज्ञान लेकर मेड़ बंदी तार फेंसिंग का कार्य शुरू कराने का आदेश दिया है। जिससे किसानों ने राहत महसूस की है। मौदहा व मुस्करा विकास क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांव न्यूरिया, चिकसोना, कुनहेटा, मुटनी, भुगैचा के एक सैकड़ा से अधिक किसानों ने 2 जनवरी को धरना देकर बताया था कि जंगल के पास खेत होने से शाम होते ही जंगल में विचरण कर रहे वनरोज, जंगली जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। धरना में मौदहा एसडीएम करनवीर सिंह ने पहुंचकर उनकी समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया था। जिसको लेकर दोनों ब्लाक के बीडीओ पशु चिकित्सा अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी के साथ बैठक कर निवारण के सुझाव मांगे गए थे। कुनहेटा और न्यूरिया गांव के बीच...