बलिया, नवम्बर 12 -- नगरा। न्याय पंचायत जमुआंव की क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को शिक्षण संकुल के नोडल सुनील दीप्त की देख-रेख में कंपोजिट विद्यालय गौवापार के परिसर में हुआ। इसमें बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में कंपोजिट विद्यालय गौवापार के कक्षा पांचवीं के कुनाल प्रथम, उमावि मालीपुर के कक्षा आठ के अतुल द्वितीय, 50मीटर में बालक वर्ग में प्रावि जमुआ के कक्षा पांच के कमलसागर प्रथम रहे। वहीं बालिका वर्ग 100 मी. दौड़ में कम्पोजिट विद्यालय गौवापार की श्वेता प्रथम, खुशी द्वितीय रही। कबड्डी बालक व बालिका में उप्रावि मालीपुर के बच्चे विजेता बने। शुभारंभ दयाशंकर सिंह ने किया। इस मौके पर राजेश भारती, विनय, विवेकानंद चौबे, शुभावती, लालसा, कुमुदलता, शीला, शोभा, संगीता, नीलम, पूनम, वीरेंद्र,अनीता, प्रिंस लता यादव, राधिका यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस...