रिषिकेष, फरवरी 18 -- ऋषिकेश, वरिष्ठ संवाददाता।यमकेश्वर ब्लॉक के कुनाऊं में महिलाओं ने स्थानीय उत्पाद बनाने शुरू कर दिए हैं। रविवार को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने यहां लघु उद्यम केंद्र का शुभारंभ किया। खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग से ट्रेनिंग लेने के बाद महिलाओं ने मशरूम, अचार एवं गुलाब का जूस बनाने का काम शुरू किया है। रविवार को कुनाऊं गांव में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने समूह की सदस्यों को प्रमाणपत्र वितरित किए। उन्हें सरकार द्वारा समूहों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कंडवाल ने कहा कि पहाड़ की बहनें विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य की महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इससे वह अप...