प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 28 -- अंतू। थाना क्षेत्र के रामनगर भोजपुर निवासी रामजीत कोरी का गांव के श्यामकरन पांडेय से जमीन का विवाद चल रहा है। रामजीत ने उक्त जमीन पर ईंट रखी है। आरोप है कि 26 दिसंबर को श्यामकरन और उसके परिवार के लोग ईंट फेंकने लगे। रामजीत, उसकी पत्नी छबीला और भतीजी खुशी ने विरोध किया तो विवाद हो गया। आरोप है कि उक्त लोगों ने तीनों को मारपीट कर घायल कर दिया। उनके घर का छप्पर गिरा दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने श्याम करन पांडेय, अतुल पांडेय, सुधा पांडेय, जितेंद्र मणि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...