कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- करारी थाना क्षेत्र के रसूलपुर सोनी गांव की आरती देवी ने बताया कि शनिवार की भोर रास्ते में जूठा पानी डालने की बात को लेकर पड़ोसी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर घर में घुसकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे पति अनीश कुमार, अजिया ससुर लाल बहादुर व अजिया सास को भी पीटा। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शिवबाबू, रामबाबू, इनके पिता मसुरियादीन व रामबाबू की पत्नी ज्ञानमती के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर सियाकांत चौरसिया ने बताया कि घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...