पिथौरागढ़, जुलाई 6 -- पिथौरागढ़। कुनकटिया में शंकुतला देवी निर्विरोध प्रधान बनेंगी। नेपाल सीमा से लगे कुनकटिया में शकुंतला पूर्व में भी प्रधान रह चुकी है। शकुंतला ने बताया कि गांव के विकास के लिए वह हरसंभव कार्य करेंगी। गांव में स्वरोजगार व महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त करना उनकी पहली प्राथमिकता है। शकुंतला के पति भीम बहादुर भी पूर्व में प्रधान रह चुके हैं। निर्विरोध प्रधान बनने पर पिंकू पाण्डे, विष्णु जोशी, माधवानंद जोशी, हीरा बल्लभ जोशी, दीवानी राम, रोशन कुमार, लीलाधर जोशी, रमेश दत्त जोशी, अंबादत्त जोशी, जगदीश चंद्र जोशी,हरीश चंद्र जोशी सहित अन्य ग्रामीणों ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...