खगडि़या, सितम्बर 20 -- बेलदौर । एक संवाददाता लेन-देन के विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के महिला पर कुदाल से प्रहार कर घायल कर दिया। घायलावस्था में उसे इलाज के लिए परिजनों ने पीएचसी में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इलाज के बाद घायल महिला की स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। पीड़ित महिला का पहचान पचौत पुनर्वास निवासी राकेश चौधरी के 35 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गई है। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। पीड़िता के मुताबिक गांव के ही छुतहरू चौधरी के पुत्र सीआरपी चौधरी उसका पांच वर्ष से दस हजार रुपये रखे हुए है। इसी रूपये की मांग की तो वह नाराज होकर कुदाल से प्रहार कर उसे घायल कर दिया। इस संबंध में पीड़िता ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर अपने ही गांव के एक व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कुदाल से प्रहार क...