गढ़वा, दिसम्बर 5 -- रंका। रैनबो क्लब के द्वारा शुक्रवार को हाई स्कूल के मैदान में बीरबांध बनाम कुदरुम के बीच सेमीफाइल मैच खेला गया। उसका उद्घाटन बीडीओ शुभम बेला टोपनो ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया। ट्राई ब्रेकर में कुदरुम ने चार-तीन से मैच जीत लिया। शनिवार को दूसरा सेमी फाइनल भलुआनी बनाम सिरोईकाला के बीच हाई स्कूल के मैदान में होगी। मौके पर संजय कुमार सिन्हा, मोमताज रंगसाज, शिव शंकर राम, इंद्र देव राम, विनोद चौधरी, चंद्रशेखर तिवारी, कमेंटेटर रतन सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...