बस्ती, अप्रैल 21 -- बस्ती। लालगंज मेले में विवाद के बाद कुदरहा बाजार में हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने चार नामजद व 10-11 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। संतकबीरनगर धनघटा थानाक्षेत्र के मनकुपुर निवासी मंटू ने तहरीर देकर बताया है कि गत 18 अप्रैल की रात करीब पौने 11 बजे लालगंज मनवर संगम मेले में हुए विवाद की बात को लेकर विपक्षियों ने कुदरहा में रोक लिया। उनके साथी अरूण, विजय व गोविन्द को घर जाते समय रास्ते में रोकर जातिसूचक व अपशब्द कहते हुए मारापीटा। जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी लालगंज शशांक शेखर राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पिंकू यादव, आशुतोष यादव निवासी पिपरपाती मुस्तकहम थाना लालगंज, आकाश पाण्डेय निवासी आइलिया थाना लालगंज और चन्द्रजीत निवासी पिपरपाती एहतमाली थाना लालगंज व 10-11 व्यक्ति लोगों के खिलाफ बलव...