औरैया, दिसम्बर 8 -- कुदरकोट थाने में सोमवार को अमर बहादुर सिंह ने नए थानाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने थाना परिसर में परिचय बैठक कर स्टाफ को कार्यप्रणाली और दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। थानाध्यक्ष ने कहा कि एसएसपी के आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उनकी प्राथमिकता अपराध नियंत्रण, जनसमस्याओं का निस्तारण और आम नागरिकों की सुरक्षा है। शाम को उन्होंने पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों में भरोसा जताया। पुलिस टीम ने बताया कि इस तरह की गश्त से अपराधियों में डर और जनता में विश्वास बढ़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...