उत्तरकाशी, जनवरी 30 -- तहसील बड़कोट के अंतर्गत कुथनौर गांव में दो मंजिले लकड़ी के मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग बुझाते वक्त भवन स्वामी भी झुलस गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी बड़कोट में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को कुथनौर गांव निवासी प्रेम प्रसाद नौटियाल के मकान में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए। ग्रामीण जब तक आग बुझा पाते इससे पूर्व घर के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग बुझाते वक्त भवन स्वामी प्रेम प्रसाद नौटियाल भी झुलस गए। जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने उपचार के लिए बड़कोट सीएचसी में भर्ती कराया है। दूसरी ओर आग की सूचना मिलने के बाद बड़कोट नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद डोभाल भी अस्पताल पहुं...