नोएडा, दिसम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा। आम्रपाली ड्रीम वैली एनचैंटे सोसाइटी में लावारिस कुत्तों से बचाव के लिए गेट के पास जाली लगवाई गई है, जिससे सोसाइटी के अंदर बाहर से कुत्ते प्रवेश नहीं कर सकेंगे और लोगों की सुरक्षा बनी रहेगी। एओए अध्यक्ष अरुण मौर्य ने बताया कि परिसर में लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो आए दिन लोगों पर हमला कर देते हैं, इसे देखते हुए गेट के पास जाली लगवाई गई है। गेट के पास ग्रीन एरिया से लावारिस कुत्ते सोसाइटी के अंदर आ जाते थे, जिसको लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जाली लगाकर बंद करवा दिया गया है। ऐसे में बाहर से और लावारिस कुत्ते नहीं आ सकेंगे और लोगों की सुरक्षा बनी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...