पलामू, जून 16 -- कुत्तों ने हिरण को मार डाला विश्रामपुर। जिले के उंटारी थाने के मुरमा कला में जंगल से पानी की तलाश में भटक कर गांव आयी हिरन को कुत्तों ने नोंचकर मार डाला। इसके पहले भी कई हिरन भटक कर गांव की तरफ आये थे, उन्हें भी कुत्तों ने हमला कर मौत की घाट उतार दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने गढ्ढा खोदवा कर मरी हुई हिरन को मिट्टी में दफना दिया। जंगल से सटे कोई जलाशय नहीं होने के कारण जंगली जानवर पानी की खोज में अक्सर भटक कर गांव आ जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...