गोंडा, जून 18 -- परसपुर। थाना क्षेत्र के धर्मनगर गोण्डा रोड पर मंगलवार की देर शाम ग्राम मधईपुर खाण्डेराय के राजाहात के समीप जंगलों से भटक कर रिहायशी बस्ती में आए गंभीर रूप से घायल हिरन को वन कर्मियों ने खुद उपचार के बाद पास के वन में ही छोड़ दिया गया। गंभीर रूप से घायल हिरन एक दिवस के उपचार में ठीक न होने से वन कर्मियों की लापरवाही सामने आई है। देर शाम तकरीबन सात बजे एक हिरन जंगलों से रास्ता भटक जब बस्ती में पहुंचा तो कुत्तों ने उसे घेर लिया। इसी दौरान उसे बचाने व देखने के लिए वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। हिरन के पीठ के पिछले हिस्से पर गंभीर जख्म के निशान थे। देखने से जख्म काफी पुराना प्रतीत हो रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना क्षेत्रीय वन कर्मियों को दी। इसके बाद वन कर्मी राम सजीवन दूबे व राकेश दूबे वहां पहुंचे। वन कर्मियों ने बताया कि ...