बिजनौर, जनवरी 22 -- अफजलगढ़। आवारा कुत्तों ने हमला करके 11 लोगों को घायल कर दिया। पीड़ितो का सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कुत्ते आए दिन हमला करके लोगों को घायल कर रहे हैं। बृहस्पतिवार को कुत्तों ने हमला करके फरहान अहमद (रसूलपुर) कल्लू सिंह (भगौता), फैजान व राशिद (अफजलगढ़), प्रिंस, खुशी व विनोद (कासमपुरगढ़ी), विकास (चौहड़वाला), सादान (मानियावाला), हरपाल (वजीदपुर) तथा फरहान हरेवली को घायल कर दिया। चिकित्सक द्वारा एंटीरेबिज इंजेक्शन लगाकर पीड़ितों का प्राथमिक उपचार किया गया। कुत्ते के हमले में घायल अफजलगढ़ सीएचसी और कासमपुर गढ़ी पीएचसी में उपचाराधीन हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...