बरेली, मई 5 -- नवाबगंज। रविवार दोपहर एक हिरण ज्योरा मकरंदपुर के पास खेतों में घूम रहा था। उसे वहां देख जंगली कुत्तों ने उस पर हमला कर उसे नोच डाला। जिससे वह घायल हो गया। कुत्तों से खुद को बचाकर वह दौड़ता हुआ गांव के राम सनेही राठौर के घर के अंदर आ गया। उसके पीछे-पीछे दौड़ते कुत्ते भी उनके घर तक पहुंच गए। वहां कुत्तों के झुंड को देख गांव के बाबूराम मौर्य, लालाराम शर्मा आदि ने लाठी-डंडे लेकर कुत्तों को वहां से भगाकर हिरण की जान बचाई। ग्रामीणों ने हिरण का प्राथमिक उपचार किया। सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी। वन रक्षक लवकुश और मानसिंह घायल हिरन को साथ ले गए। वन कर्मी घायल हिरण का उपचार करा रहे हैं। फोटो कैप्शन: फोटो-1 घायल हिरन को पकड़े ग्रामीण।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...