बलरामपुर, जनवरी 13 -- ललिया संवाददाता। थाना ललिया क्षेत्र के ग्राम परसहवा के समीप एक नीलगाय गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाई गई, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। नीलगाय के शरीर पर कई गहरे घाव के निशान थे। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि उस पर कुत्तों के झुंड ने हमला किया होगा। ग्रामीण अशोक कुमार, विकास कुमार, निरहू, बड़े लाल, सोखा आदि ने बताया कि नीलगाय गांव के पास खेतों की ओर घायल अवस्था में भटक रही थी। उसकी हालत बिगड़ती देख उन्होंने मानवीय पहल करते हुए उसे सुरक्षित स्थान पर रखा और रस्सी से बांध दिया, ताकि वह इधर-उधर न जा सके और उसे और अधिक चोट न पहुंचे। साथ ही अवारा कुत्तों से भी बच सके। घटना की सूचना तत्काल बनकटवा रेंज वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन कर्मी मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिरुद्ध सिंह द्वारा नीलगाय का उपचा...