बरेली, दिसम्बर 1 -- बरसेर। रासलीला देखने जा रहे एक वृद्ध पर कुत्तों ने हमला कर घायल कर दिया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव अटा फुंदापुर के रतनलाल रविवार देर शाम गांव में चल रही रासलीला देखने जा रहे थे तभी रास्ते में उन पर कुत्तों के एक झुंड ने हमला कर दिया। इससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर परिजन उन्हें पीएचसी रामनगर ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल के बेटे नरेंद्र ने बताया कि अब उनकी हालत में सुधार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...