बदायूं, नवम्बर 26 -- कादरचौक। कस्बे में कुत्तों ने एक बंदर पर हमला कर दिया। हमले में बंदर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कस्बा के रहने वाले दीपू जौहरी अपने साथियों शिवम कुमार, दानिश, दीपक सक्सेना और सत्यम कुमार के साथ मौके पर पहुंचे। मानवता का परिचय देते हुए ग्रामीणों ने मृत बंदर का अंतिम संस्कार किया और पर्यावरण संरक्षण व पशु संवेदना का संदेश दिया। लोगों ने बताया कि कस्बे में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिस पर प्रशासन का ध्यान जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...