सीतापुर, जुलाई 2 -- पिसावां क्षेत्र में मंगलवार को मोर हुआ था घायल सीतापुर, संवाददाता। पिसावां क्षेत्र में राष्ट्रीय पक्षी मोर की कुत्तों के हमले से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मोर को बचाने का प्रयास किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसकी जान नहीं बच सकी। घटना पिसावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास की है। मंगलवार को एक खेत में कुत्तों का झुंड मोर को नोच रहा था। आसपास मौजूद लोगों ने मोर को बचाया और तुरंत पशु चिकित्सालय पहुंचाया। रामजी दीक्षित, आनंद सिंह, हरिश्चंद सिंह और ग्यानू सिंह ने मोर का प्राथमिक इलाज कराया। साथ ही वन विभाग को सूचना दी। वन दरोगा विनीत कुमार सक्सेना ने मोर को रमुआपुर की वन नर्सरी में रखा। बताया जा रहा है कि कुत्तों के हमले में गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौत हो गई। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार पाल और दिलीप कु...