बागपत, जनवरी 30 -- निरपुड़ा के जंगल में बुधवार शाम एक हिरण आवारा कुत्तों के झुंड से जान बचाकर गांव में घुस गया। ग्रामीणों ने कुत्तों के झुंड से घायल हिरण को बचाकर वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंचे वन रक्षक संजीव कुमार, कैटिल गार्ड चंद्रपाल, रामगोपाल आदि घायल हिरण को सरौरा पौधशाला पर लाए जहां उसका उपचार कराकर उसे जंगल में छोड़ दिया गया। इसके अलावा गुरुवार को फौलदनगर के जंगल में एक नीलगाय के मृत पड़ी होने की सूचना पर पहुंचे वन रक्षक संजीव कुमार, अंकित मलिक, कैटिल गार्ड चंद्रपाल,रामगोपाल आदि ने नीलगाय को गढ्ढा खुदवा कर जंगल में दफना दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...