बिजनौर, अप्रैल 15 -- किरतपुर के मोहल्ला इस्लामनगर में मंगलवार दोपहर को आम के बाग में खेल रहे एक नौ वर्षीय बालक को आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया। शोर सुनकर आस पास लोगों ने बालक को कुत्तों से छुड़ाया। परिजन खून से लथपथ बालक को सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां से उसे बिजनौर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मोहल्ला जाटान के मोहम्मद सलीम का नौ वर्षीय पुत्र आस मोहमद बच्चों के साथ मोहल्ला इस्लाम नगर में आम के बाग में खेल रहा था। खेलते खेलते अचानक वहां मौजूद कुत्तों के झुंड ने आस मोहमद पर हमला कर दिया। कुत्तों ने आस मोहमद के सिर पैर गर्दन पर कई स्थानों पर नोच कर गहरे घाव कर दिए। कुत्तों के हमले से आस मुहम्मद लहूलुहान हो गया। जिसे मुहल्ले के लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और परिजनों को सूचित किया। प्रभारी चिकि...