सहारनपुर, जुलाई 11 -- अबेहटा। कस्बे में आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है, एक सप्ताह में ही अलग-अलग जगह तीन लोगों को काट खाया। शुक्रवार की शाम 13 वर्षीय बालक इस्माइल अपने घर से बाजार जा रहा था। जैसे ही वह मोहल्ला डोडियान के निकट पहुंचा दो कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। मोहल्ले के लोग ने लाठी-डंडों से कुत्तों से छुड़ाया। जिससे इस्माइल पूरी तरह घायल हो गया। अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार भास्कर ने बताया कि जल्दी आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...