रांची, जुलाई 31 -- कांके प्रतिनिधि। प्रखंड के बोड़ेया चौक स्थित यात्री शेड में बीते मंगलवार रात को सोए हुए दिव्यांग एवं बेघर बुजुर्ग 65 वर्षीय मनेस्वर नायक को आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से पूरा चेहरा और सर पर काट दिया। इसके बाद मुख्यालय वन डीएसपी अमर पांडे को सूचना दी गई। इसके बाद कांके पुलिस ने बुजुर्ग को रिम्स इलाज के लिए भेजा, जहां इनकी मौत हो गई। वह बहुत गरीब था। इनके अंतिम संस्कार के लिए कांके उप प्रमुख अजय बैठा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संजर खान एवं कांके के समाज सेवी पंकज सिंह के द्वारा आर्थिक साहयता की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...