गिरडीह, जुलाई 13 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। घुठिया के छछंदों गांव में शुक्रवार देर शाम को कुत्तों ने सड़क पर खड़े लोगों के उपर हमला बोल दिया। कुत्तों के आक्रमण से पांच लोग जख्मी हो गए। इसमे छछंदो के अरमान आलम, मो शमीम अहमद, विकास तुरी, विजय राणा व एक अन्य व्यक्ति शामिल है। कुत्तों के हमले में जख्मी हुए लोगों को बेंगाबाद के सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। बताया जाता है कि शुक्रवार देर शाम को कुछ लोग मुख्य सड़क पर खड़े थे। इस बीच वहां भटकते हुए कुत्तो का झुंड पहुंच गया औऱ लोगों पर अचानक से हमला कर दिया। आक्रमण देख कुछ देर वहां अफरा-तफऱी का माहौल उत्पन्न हो गया। कुत्तों से बचने के लिए लोग इधऱ उधर भागने लगे। जान बचाकर भाग रहे लोगों पर कुत्तों ने एक के बाद दूसरे पर आक्रमण शुरू कर दिया। किसी तरह से लोगों ने कुत्तों को गांव से खदेड़...